जामगाँव आर 15 सितंबर : पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उमरपोटी(बटरेल) मे नवयुवा क्रिडा मंडल के तत्वावधान मे एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था जिसमे नारद साहू अध्यक्ष भाजयुमो दक्षिणा पाटन ने संबोधित करते हुए साहू ने खिलाड़ियों को खेल भावना को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए खेल से तन मन मे उर्जा का संचार होता है ,खेल नियमानुसार खेल कर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी करियर बनाने का सुनहरा अवसर होता है, मै सभी खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं देता हूँ।
कार्यक्रम मे शामिल-श्री कमलेश साहू किसान मोर्चा अध्यक्ष दक्षिण पाटन, श्री चोवाराम नेताम, श्यामलाल विश्वकर्मा, जितेन्द्र चन्द्राकर, डेमनलाल साहू, कुन्दन, गुलशन, धनराज, हितेश, टुपेन्द्र, दुलेश्वर, देवेन्द्र, धनेन्द्र, मुकेश सेन,छन्नूलाल,लक्ष्मीकांत,चित्रगुप्त, ओमेन्द्र, नवीन कुमार सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।