स्वयंभू शिवलिंग का दर्शनार्थ आज कौही में लगा भव्य मेला महाशिवरात्रि पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

पाटन 8 मार्च। चार जिलों के विभाजक रेखा के तट पर बसे धार्मिक आस्था का केंद्र ग्राम कौही (रानीतराई) में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान स्वयम्भू के दर्शनार्थ भव्य मेला लगेगा।जहां श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगी।जिसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

छत्तीसगढ़ के त्रिवेणी संगम राजिम में माघ पूर्णिमा पर मेला लगता है। जिसके बाद छत्तीसगढ़ में महाशिवरात्रि पर्व पर धमतरी,दुर्ग,बालोद और रायपुर जिले की विभाजक रेखा खारुन नदी के तट पर पाटन ब्लॉक के अंर्तगत आने वाले तथा कुरूद ब्लाक की अंतिम छोर में बसे धार्मिक आस्था का केंद्र ग्राम कौही (रानीतराई) में भगवान भोलेनाथ की महिमा के अनुरूप सालों से हर बरस भव्य मेला लग रहा है। इस बार भी 8 मार्च शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर भव्य मेला लगा।जिसमें छत्तीसगढ़ के कोने कोने से शिवभक्त श्रद्धालुगण स्वयम्भू भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग का दर्शन करने उमड़ेंगे। मेला के पूर्व परंपरानुसार मेला परिसर में इस बार अनेक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें 2 से 6 मार्च तक पांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीशिव कथा हुआ।इस दौरान प्रति शाम मानस गान एवं जसगीत हुआ।जिसमें पाटेश्वर धाम से बालयोगी रामबालकदास महात्यागी पधार कर यज्ञ हवन सम्पन्न कराया। महाशिवरात्रि की रात्रि शुक्रवार को लोक गायिका तीजन पटेल कृत राग रंग लोककला मंच की प्रस्तुति होगी।

 फेसबुक से जुड़े 

महाशिवरात्रि पर लगने वाले भव्य मेला की तैयारी श्री महाकाली एवं श्री हनुमान मंदिर परिसर, ग्राम कौही, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंदिरों की साज-सज्जा मेला परिसर में रोशनी एवं अन्य व्यवस्था पूर्ण कर लिया गया है। यहां के मुख्य शिव मंदिर सहित अन्य देवी-देवताओं की मंदिरों को रंग रोंगन एवं लाइट डेकोरेशन से सजाया गया है। मेला में सैकड़ों दुकानें तथा मुख्य आकर्षण हवाई झूला, ब्रेगडांस झूला, नागकन्या, ड्रेगन टे्रन, बच्चों का झूला, अपनी पंडाल लगा चुके है।

*मेला की तैयारी पूर्ण*
श्री महाकाली एवं हनुमान परिसर के अध्यक्ष योगेश्वर साहू ने बताया कि महाशिवरात्रि पर लगने वाले भव्य मेला की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। श्रद्धालुओं को सुरक्षा, बिजली, पानी, स्वास्थ्य की सुविधा देने प्रशासन के सहयोग से व्यवस्था किया जा चुका है।असामाजिक तत्वों पर नजर रखने मन्दिरों एवं मेला परिसर में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण अलग अलग टीम बनाकर व्यवस्था में जुटे हुए हैं।मुख्य शिवलिंग व काली मंदिर में पुलिस की खास तौर पर तैनाती रहेगी।ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन करने किसी भी प्रकार से तकलीफ न हो।

*मंदिरों की बढ़ रही संख्या*
धार्मिक आस्था का केंद्र कौही में भगवान स्वयम्भू,माँ महाकाली, प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में हर साल देवी देवताओं के मंदिरों का निर्माण विभिन्न समाजों द्वारा किया जा रहा है।जिससे मंदिरों की संख्या में इजाफा हो रही है।यहां इस साल अर्धनारीश्वर महादेव, नारायण मंदिर का निर्माण किया गया है।जिसके साथ मंदिरों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है।अध्यक्ष योगेश्वर साहू ने बताया कि कुछ मंदिरों में टाइल्स लगाया गया है।आने वाले समय में मेला परिसर की समतलीकरण कराया जाएगा।साथ ही अतिक्रमण को हटाया जाएगा।ताकि दुकानों और श्रद्धालुओं के घूमने फिरने हेतु पर्याप्त स्थान मिल सके।शिवलिंग परिसर के पास डोम शेड निर्माण कराने की योजना है।बहरहाल महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 8 मार्च को भव्य मेला में भगवान स्वयम्भू की दर्शनार्थ श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न दुकानों का स्टॉल सजकर तैयार हो चुका है।लाईट डेकोरेशन से सजाए मंदिरों में रात्रि होते ही जगमग रोशनी से आकर्षक दिख रहा है।

विज्ञापन 

बाल विदुषी सुश्री क्षमानिधि के मुखारविंद से बहेगी शिव महापुराण कथा की अविरल धारा

रानीतराई 07 दिसंबर :  पाटन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम रेंगाकठेरा में साहू परिवार के द्वारा 16 से 22 दिसंबर तक शिव महापुराण कथा...

महाविद्यालय में”एड्स जागरूकता सप्ताह में नुक्कड़ नाटक का मंचन”

रानीतराई 07 दिसंबर:  स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, रेड रिबन क्लब तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है