पाटन 22 नवंबर : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत को ग्राम घुघुवा के आत्मानंद विद्यालय प्रांगण में आज 22 नवंबर को जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन 11बजे से प्रशासनिक अधिकारी एडीएम दुर्ग, जिला पंचायत सीईओ बजरंग दुबे, एसडीएम पाटन लोकेश ध्रुव उपसंचालक पंचायत श्रीमती कृष्णा जैन, जनपद सीईओ मुकेश कोठारी एवं जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य ढाकेश्वरी धनकर ,जनपद सदस्य कंचन सोनवानी, सरपंच लोकेश साहू देवेंद्र साहू की उपस्थिति में संपूर्ण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा स्टॉल लगाकर जन समस्या से संबंधित निवारण किया जा रहा है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर एडीएम द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जन समस्या निवारण शिविर 3 :00 बजे तक संचालित किया जाएगा। वर्तमान में अधिकारी कर्मचारी ग्रामीणों सहित लगभग 100 की उपस्थिति है।