जामगांव आर 14 अगस्त -दक्षिण पाटन के अंतर्गत आने वाले ग्राम नवागांव बी के युवा नेता,समाजसेवी, समाजिक कार्यकर्ता श्री गजेन्द्र साहू को शाला प्राथमिक शाला नवागांव बी के सांसद प्रतिनिधि पद पर मनोनित किये जाने पर भाजपा दक्षिण पाटन मंडल के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।
श्री गजेन्द्र साहू ने कहा की सब मिलकर विद्यालय की बेहतरी के लिये काम करेंगे। गांव के बच्चों को यहां अच्छी शिक्षा व वातावरण मिले, जनमानस का स्कूल से जुड़ाव बने,बच्चे को विषयगत केवल पढ़ाई नही बल्कि वोकेशनल पाठ्यक्रम की सुविधा मिले,वे सामाजिक सरोकारों में भी आगे बढ़े,जिम्मेदार नागरिक बने कुल मिलाकर यह सरकारी विद्यालय गैर सरकारी अर्थात प्रभावशली शाला में कन्वर्ट हो इसके लिये काम करेंगे।