पंडित श्री प्रदीप मिश्रा के श्री मुख से बहेगी आज से अम्लेश्वर में शिव महापुराण कथा की अविरल धारा

पाटन 27 मई : अम्लेश्वर में आज 27 मई से शिव महापुराण कथा शुरू हो रहा है। पंडित प्रदीप मिश्रा को सुनने काफी संख्या में भीड़ जुटने लगी है। 26 मई को शाम को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस भी ट्रैफिक व्यवस्था बनाने में जुट गई है।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

 फेसबुक से जुड़े 

दिनांक 27.05.2024 से 02.06.2024 तक अमलेश्वर जिला दुर्ग में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा (सिहोर वाले) का शिव महापुराण कथा आयोजन होना प्रस्तावित है। कथा स्थल थाना अमलेश्वर के सामने मुख्य मार्ग से लगा हुआ है। सामान्य दिनों में इस मार्ग मे यातायात सामान्य रहता है परन्तु शिव महापुराण कथा के दौरान लाखो की भीड़ को देखते हुये यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा श्रद्धालुओं के सुगमता व सुरक्षित यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दुर्ग, भिलाई,रायपुर शहर की ओर से कथा स्थल तक आने-जाने के लिए निम्नानुसार मार्ग,पार्किंग एवं डायवर्शन प्लान तैयार निर्धारित किया गया हैः-

_*-:रुट /पार्किंग :-*_

🔸 _*टाटीबंध / कुम्हारी की ओर से आने वाले वाहन चालक :-*_
टाटीबंध ➡️ कुम्हारी ➡️कैवालय धाम ➡️ परसदा ➡️ मगरघटा ➡️भोथली ➡️आम बगीचा (पार्किंग )➡️कथा स्थल (पैदल )

🔸 _*सिरसा गेट / भिलाई 03 की ओर से आने वाले वाहन चालक :-*_
सिरसा गेट चौक ➡️ सिरसा कला ➡️नारधी ➡️ औरी ➡️ अमलीडीह ➡️मोतीपुर ➡️ग्रीन अर्थ सिटी के सामने (पार्किंग )/आमबगीचा (पार्किंग ) ➡️ कथा स्थल (पैदल )

🔸 _*पाटन की ओर से आने वाले वाहन चालक :-*_
पाटन ➡️ तुलसी ➡️खुडमुड़ी ➡️ सिकोला ➡️ झीट ➡️कोपेडीह ➡️अमलेश्वर डीह (पार्किंग )➡️कथा स्थल (पैदल )

🔸 _*भाटागांव (रायपुर )की ओर से आने वाले वाहन चालक :-*_
भाटागांव चौक ➡️ काठाडीह मार्ग ➡️खुडमुड़ा पुल ➡️ ग्राम उफरा (पार्किंग )➡️ कथा स्थल (पैदल )

🔸 _*रायपुर चौक की ओर से आने वाले वाहन चालक :-*_
रायपुरा चौक ➡️ महादेव घाट तिराहा ➡️ महादेव घाट / विसर्जन कुंड /लक्मण झूला (पार्किंग )➡️ कथा स्थल (पैदल )

🔸 _*रायपुर चौक एवं मोतीपुर की ओर से आने वाले दो पहिया वाहन चालक वुड आई लैंड कालोनी से होकर भोजनालय के सामने बाईक पार्किंग मे वाहन खड़ा करेंगे :-*_

🔸 _*खुड़मुड़ा की ओर से आने वाले दो पहिया वाहन चालक भोजनालय के सामने बाईक पार्किंग मे वाहन खड़ा करेंगे :-*_

🔸 _*VVIP पासधारी वाहन अपने वाहन कथा स्थल मंच के पीछे पार्किंग मे वाहन खड़ा करेंगे :-*_

🔸 _*VIP पासधारी वाहन अपने वाहन आत्मानंद स्कूल ग्राउंड पार्किंग मे वाहन खड़ा करेंगे :-*_

_*-:डायवर्शन मार्ग :-*_

_🔸 *मोतीपुर से रायपुर आने जाने के लिए मार्ग*_
मोतीपुर ↔️ खमरिया ↔️ कुरुदडीह ↔️उरला अंडर ब्रिज ↔️कुम्हारी रॉयल खालसा कटिंग ↔️ टोल प्लाजा कुम्हारी ↔️रायपुर

🔸 *पाटन से रायपुर आने जाने के लिए मार्ग*_
पाटन ↔️तुलसी ↔️ जीट ↔️महूदा ↔️खुडमुड़ी ↔️ खुडमुड़ी पुल ↔️रायपुर (भाटागांव )

_-: अपील:-_

🔸*श्रद्धालुओं से अपील है कि असुविधा से बचने हेतु कथा स्थल अमलेश्वर आने-जाने के लिए उपरोक्त मार्गो का उपयोग करें।*

🔸 *समस्त स्रोतागण से यातायात पुलिस दुर्ग की अपील है कथा सुनने आने के लिए मालवाहक वाहन में यात्रा ना करे!*

*🔸नोट :-* *शिवमहापुराण कथा के दौरान इस सम्पूर्ण क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

 

स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चे कारगिल विजय दिवस पर फौजी ड्रेस पहन कर किया नमन

करन साहू, कुम्हारी 26 जुलाई : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल कुम्हारी में मनाया गया कारगिल विजय दिवस। प्राइमरी स्कूल के नन्हे मुन्ने...

अवैध प्लाटिंग के लिए खेतों में मुरूम डालकर पानी निकासी को किया जा रहा था बंद/ सीएमओ

अम्लेश्वर 26 जुलाई : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड ग्राम खुडमूडा में पानी निकासी की समस्या को लेकर कल...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है