अम्लेश्वर 10 अक्टूबर : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खम्हारिया कुरूदडीह में आज विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक पाटन भूपेश बघेल के द्वारा किया जाएगा। आपको बता दें की सर्व यादव समाज, निषाद समाज ,रंगमंच, सामुदायिक भवन, यादव समाज सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण पूर्व मुख्यमंत्री करेंगे।कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी एवं भगवान श्री कृष्ण के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर करेंगे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक पाटन भूपेश बघेल होंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती राम बाई गजानंद सिन्हा जनपद अध्यक्ष करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में मोनू साहू जिला पंचायत सभापति, डॉ. घनश्याम कौशिक जनपद सदस्य पाटन, संजय यदु अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन, ललित सिन्हा जोन प्रभारी, थानेश्वर यदु सेक्टर प्रभारी रहेंगे।
कार्यक्रम की तैयारी ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती शैल बाई बंजारे उप सरपंच संतोष टंडन सहित पंच गण और सर्व यादव समाज के द्वारा किया जा रहा है। उक्त जानकारी पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू को सेक्टर प्रभारी थानेश्वर यदु ने शेर की है।