रानीतराई 24 जून । ग्राम भंसूली(के)में भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री ने नंदकुमार साहू के दशगात्र कार्यक्रम में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित किए। तहसील साहू संघ पाटन के प्रथम अध्यक्ष,पूर्व सरपंच स्व धीराजी राम साहू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किए।
इस अवसर पर श्रीमती सरोज साहू,राधेश्याम साहू,कल्याण साहू,डा रमेश साहू,ललित साहू,अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप,दिनेश साहू सभापति,पूरण साहू,कृष्ण कुमार साहू पूर्व जप,एल आर साहू,डा के के साहू,हेमंत साहू,महेश साहू,धर्मेंद्र साहू,शैलेंद्र,गजेंद्र एवं परिजन उपस्थित थे।