जामगांव आर 02 नवंबर : पाटन विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बेलौदी में मनाया गया हर्ष उल्लास के साथ गोवर्धन पूजा अपने गृह ग्राम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हुए शामिल।गांव वालों और अपने संगी साथियों के साथ मनाया देवारी तिहार टीका लगाकर दोस्तो और ग्रामीणों से लिए दिए बधाई। गोवर्धन पूजा कर प्रदेश के लिए की सुख समृद्धि की कामना।
मौके पर शंकर बघेल देव हितेश बघेल,देवकुमार निषाद, सरपंच प्रतिनिधि रामाधार वर्मा,वामन बघेल, भूपेंद्र बघेल,आजाद बघेल, जगमोहन वर्मा नेत वर्मा,देव कुमार निषाद,दोगेंद वर्मा,मीना राज वर्मा,यशवंत वर्मा,नीलेश टिकरिहा, अवध बघेल,टिकेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। वही इलेक्ट्रानिक मीडिया पाटन के अध्यक्ष संतोष देवांगन और पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू भी श्री बघेल से मिले और दिए लिए बधाई।