कुम्हारी 16 सितंबर : रविवार को साप्ताहिक बाजार कबड्डी मैदान वार्ड क्रमांक 04 कुम्हारी में पूर्व मुख्यमंत्री एवं पाटन क्षेत्र के वर्तमान विधायक भूपेश बघेल ने 8 करोड़ 43 लाख 11 हजार में बने नगर पालिका परिषद् कुम्हारी क्षेत्रांतर्गत विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर पुष्प हार पहना कर दीप प्रज्वलित कर किया। अपने उद्बोधन में विधायक भूपेश बघेल ने कहा कि जब हमारी सरकार थी तो विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं आई थी लगातार विकास के कार्य हुए कुम्हारी नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत लगभग 200 करोड़ से अधिक राशि का निर्माण कार्य हुआ हमने सभी वार्डों में बराबर कार्य किए हैं।
कुम्हारी क्षेत्र में इससे पहले कभी इतने विकास के कार्य नहीं हुए, जब हमारी सरकार थी तो हमने हमनें निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की गरीब परिवार के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम में पढ़ सके इस लिए स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले, हमने हाट बाज़ार क्लीनिक योजना शुरू की जिसमें मुफ़्त इलाज और दवाई की व्यवस्था थी, छत्तीसगढ़ में खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ी ओलंपिक, तीज त्यौहारों में सार्वजनिक छुट्टियां , गोबर खरीदी और भी ढेर सारी जनहित की योजनाएं प्रारम्भ की मगर साय सरकार के आने के बाद धीरे-धीरे सभी बंद कर दिए गए।
हमारी सरकार ने किसानों के आर्थिक विकास करने का कार्य किया और छत्तीसगढ़ का मान सम्मान देश-विदेश में बढ़ाया। छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बचाने के लिए हमने लगातार कार्य किया हमने गौ माता के लिए गौठान का निर्माण करवाया था मगर इस सरकार ने उसे भी बंद कर दिया । आज गौवंश सड़कों पर है रोज सड़क दुर्घटना से लोग अपनी जान गवां रही है ये कैसी गौ सेवा है। उन्होंने आगे कहा की जब हमारी सरकार थी तो हमने बिजली बिल आधा करने का कार्य किया लेकिन अब बिजली बिल फुल और बिजली आधा मिल रही है इससे आमजन परेशान है भाजपा ने चुनाव के वक्त अनेक घोषणाएं की थी जिसमें 500 रूपए में सिलेंडर देने की बात कही गई थी मगर कोई भी वादा साय सरकार पूरा नहीं कर पा रही है अभी सिर्फ साय सरकार की एक योजना चल रही है महतारी वंदन योजना वह भी आधा अधूरा।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साय सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में हत्या, बलात्कार, डकैती, लूटपाट की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है यह आये दिन देखने और सुनने को मिल रहा है। जब हमारी सरकार थी तब हमने पांच सालों में 30 हजार करोड़ का कर्ज लिया था लेकिन साय सरकार ने महज 10 महीने में 30 हजार करोड़ का कर्ज ले लिया हैं , इस सरकार का कार्य धरातल पर कहीं नज़र नहीं आता और सरकार कर्ज के ऊपर कर्ज ले रही है हर तरफ कमीशनखोरी चल रहा है। आज सबसे ज्यादा असुरक्षित हमारी माताएं और बेटियां हैं। किसान, मजदूर, व्यापारी आज कोई भी सुरक्षित नहीं है। अपनी बात कहते हुए पालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने कहा कि पिछले दिनों हमपर यह आरोप लगाया गया है कि हमने भाजपा पार्षदों के वार्ड में कोई काम नही कराया जो कि बिल्कुल गलत है भूपेश बघेल की सरकार के समय भाजपा के वार्ड क्रमांक 6 को विकास कार्यों के लिए 487.61 लाख, वार्ड क्रमांक 9 के लिए 68.44 लाख, वार्ड क्रमांक 15 हेतु 221.61 लाख, वार्ड 19 के लिए, 345.1 लाख वार्ड 22 के लिए 186.24 लाख एवं वार्ड 23 हेतु 356.67 लाख की राशि प्रदान की गई है बावजूद इसके इस तरह का निराधार आरोप लगाना बिल्कुल गलत है नगर के विकास को लेकर हमने कभी पार्टी नही देखी नगर का विकास ही हमारे लिए सर्वोपरी रहा।
कार्यक्रम को पार्षद यूजेन्द्र साहू, श्रीमती रीना साहू, महेश सोनकर एवं भुजवल साहू ने भी संबोधित किया इस मौके पर पार्षद मनहरण यादव, राकेश कुर्रे, श्रीमती जानकी ध्रुव, श्रीमती शांति टंडन , श्रीमती ललिता ध्रुव, श्रीमती लता खैरवार, ललित राजपूत, लेखराम साहू एवं ओम यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पार्षद थनेश पटेल ने एवं आभार कुम्हारी ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत ने किया।