रामायण हमें जीवन जीने की कला सिखाती है/भूपेश बघेल
रामचरित मानसगान प्रतियोगिता भनसूली(के), तेलीगुंडरा के समापन समारोह में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
रानीतराई।समीपस्थ ग्राम भनसूली(के)एवम् तेलीगुंडरा में दो दिवसीय रामचरित मानसगान प्रतियोगिता एवं मंडई मिलन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री,विधायक पाटन माननीय भूपेश बघेल थे।अध्यक्षता अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग ने किया।विशेष अतिथि दिनेश साहू सभापति जप,महेंद्र वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक पाटन,राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक,तुलसी गैंदलाल डहरिया सरपंच,मनीष पटेल सरपंच,दिनेश साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ,दिलीप साहू,कमलेश साहू उपसरपंच थे।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सियारामचंद्र हम सबके कण कण में बसे है।दोनों गांव की परंपरा रही है विगत लगभग 50 वर्षों से गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मंडई मिलन होते आ रहा है।ग्राम के बेटी,दामाद सहित अन्य रिश्तेदार,दोस्त इस अवसर पर अपने शोर संदेश का अनुभव साझा करते है।
आप सभी के आशीर्वाद से मुझे विधायक बनाने के लिए सभी ग्रामवासियों को धन्यवाद प्रेषित करता हूं।आगे भी छत्तीसगढ़ महतारी के स्वाभिमान एवं जनहित की लड़ाई निरंतर जारी रहेगी।
इस अवसर पर राजेंद्र साहू महामंत्री प्रदेश कांग्रेस,पूर्व ओएसडी आशीष वर्मा,देवकुमार निषाद,अजय सिंगौर,ईश्वर निषाद,ईश्वर शर्मा,सालिक साहू, पुरण साहू,गोपाल साहू,डा हेमंत साहू,महेश साहू,सेवक देवांगन, राधेश्याम देवांगन,रामनारायण साहू,कमलेश साहू,तुलेश्वर निर्मल,दादूराम साहू,दिनेश साहू,कैलाश साहू,डा के के साहू,किशोर साहू,मन्ना पटेल,बिसौहा बढ़ई,दुलारी साहू,गोमती साहू,बाहरीन साहू,उषा साहू,प्रेमलाल साहू, छबि साहू,हरिशंकर,बिरेंद्र साहू,रोहित दास मानिकपुरी,रामदयाल साहू,उत्तम साहू,चित्रसेन साहू,सनत यादव,गंगू साहू सहित आयोजक समिति के सभी पधाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।