करन साहू, अम्लेश्वर 25 जुलाई : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुडमुड़ा के किसान नगर पालिका प्रशासक अनुविभागीय अधिकारी पाटन के नाम मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पालिका अम्लेश्वर को एक ज्ञापन सौंप कर ग्राम के किसानों ने कहा है कि भू माफिया के द्वारा खेतों में अवैध प्लाटिंग कर मुरूम डाला गया है। कई भू स्वामी के द्वारा बाउंड्रीवाल किया गया है। जिससे खेतों का पानी निकासी होने के रास्ते को बंद कर दिया गया है। जिससे सैकड़ो किसानों की खेत डूबने के स्थिति में आ गई है। जिसे फसल नुकसान होने का खतरा बना हुआ है शासन प्रशासन से मांग करते हुए किसानो ने कहा की उक्त समस्या का निदान शीघ्र करें ।
वहीं उक्त समस्या की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे और किसानों की समस्याओं से अवगत हुए श्री साहू ने तत्काल एसडीएम पाटन से दूरभाष पर चर्चा कर समस्या के निदान शीघ्र करने की बात कही गई।मौके पर नगर पालिका सीएमओ सतीश यादव, इंजीनियर प्रवीन साहू उपस्थित रहे।
वहीं ग्राम के पूर्व सरपंच धर्मेंद्र सोनकर से पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू ने चर्चा किया तो उन्होंने बताया कि भू माफिया के द्वारा खेतों में मुरूम डालकर पानी निकासी के जगह को बंद कर दिया गया है। वही कुछ लोगो के द्वारा बाउंड्री वॉल किया गया है।और नाली पर मुरूम डाला गया है और कई जगह अवैध प्लाटिंग किया जा रहा है।जिससे पानी निकासी बंद हो गया है जिससे किसानों की फसल डूबान क्षेत्र में आ गया है और फसल खराब होने की डर बना हुआ है। ऐसी ही स्थिति रहा तो आने वाले समय में फसल बर्बाद हो सकता है क्योंकि अभी वर्षा ऋतु का सुभारंभ ही हुआ है। जिस पर प्रशासन को संज्ञान में लेकर शीघ्र निराकरण करना चाहिए।
मौके पर मौके पर नाथ राम, कृष्ण लाल ,गिरवर, नेतराम यादव, कुबेर, घनश्याम साहू, परसराम राजकुमार ,परदेसी, प्यारे लाल, सनत कुमार, संजू सोनकर, पप्पू सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।