साय सरकार किसानों के हितैसी ऑफलाइन टोकन से धान बेचेंगे किसान / दानीराम वर्मा

पाटन 25 नवंबर :  दुर्ग जिला अंतर्गत सेवा सहकारी समिति कुर्मीगुंडरा में प्राधिकृत अधिकारी दानीराम वर्मा के पदभार समारोह का आयोजन हुआ। सेवा सहकारी समिति मर्यादित कुर्मी गुंडरा हेतु उपायुक्त सहकारिता विभाग द्वारा दानीराम वर्मा को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किए जाने पर पदभार ग्रहण किया।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

कार्यक्रम की शुरुवात छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र किसान के बलराम पर पूजा अर्चना पश्चात किया गया। जहां प्रमुख रूप से लालेश्वर साहू मंडल अध्यक्ष दक्षिण पाटन, जनपद सदस्य रवि सिन्हा, रूप सिंह सिन्हा,बेनीराम साहू प्राधिकृत अधिकारी निपानी सोसायटी ,खम्हण लाल बीजौरा पूर्व सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष ,अमर सिंह वर्मा भुतपूर्व ग्रामीण क़ृषि विस्तार अधिकारी, पवन बंछोर, नंदकुमार नायक पूर्व संचालक मंडल शामिल हुए।

 फेसबुक से जुड़े 

प्राधिकृत अध्यक्ष दानी राम वर्मा ने कहा जब से छत्तीसगढ़ में साय सरकार के नेतृत्व में जो कार्य किसानों के हित में हो रहा है। इससे किसान भाई सब खुश है, पूरे देश में सबसे अधिक दाम किसानों को छत्तीसगढ़ में मिल रही है। श्री वर्मा ने आगे कहा कि अब किसान 60/40 के रेशियों में ऑनलाइन और ऑफलाइन टोकन लेकर धान बेच सकते है जिसमें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है। आज इस समिति में ऑफलाइन टोकन की शुरुआत हो गई है एक किसान का टोकन काटा भी गया है।

इस अवसर पर देवाशीष बघेल पूर्व संचालक मंडल  रविन्द्र बघेल पूर्व संचालक मंडल, पवन बंछोर, परमानंद साहू ,मायाराम साहू, बोहरण साहू, डामन लाल साहू सहित अन्य किसान बंधु उपस्थित रहे।

मौके पर वीरेंद्र कुमार यदु सुपर वाइजर, बीरेंद्र ठाकुर समिति प्रबंधक,रवि शंकर साहू सह समिति प्रबंधक, मनोज वर्मा कंप्यूटर ऑपरेटर, खिलेश्वर साहू अतिरिक्त कंप्यूटर ऑपरेटर ,टिकेंद्र यादव लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर, ताम्रध्वज वर्मा विक्रेता, एकांत कुमार साहू चौकीदार मौजूद रहे।

विज्ञापन 

छत्तीसगढ़ लोधी समाज का संगठनात्मक विस्तार महासचिव बने लक्ष्मी जंघेल

पाटन 07 दिसंबर : छत्तीसगढ़ लोधी समाज के विभिन्न जिलों के सामाजिक महिला सदस्यों के प्रस्ताव अनुसार जिला अध्यक्षों तथा प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम वर्मा...

भाजपा दुर्ग संगठन जिला का बढ़ा आकार :: प्रदेश संगठन द्वारा नए परिसीमन से दुर्ग जिले में अब होंगे 17 मंडल

दुर्ग 07 दिसंबर । शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में परिसीमन समिति की बैठक हुई। जिसमें प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय और प्रदेश परिसीमन...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है