करन साहू, पाटन 13 जुलाई : विकासखंड साक्षरता प्राधिकरण पाटन के तत्वाधान में 12 जुलाई को उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन बी.आर.सी. भवन पाटन में रखा गया था जिसमें विकासखंड पाटन के 11000 असाक्षर सर्वे का लक्ष्य प्राप्त करने तथा ऑनलाइन उल्लास पोर्टल व ऐप में इंट्री के संबंध में व्यापक चर्चा हुई।
उल्लास कार्यक्रम के पांच श्रेणियां के अंतर्गत असाक्षरों का चिन्हांकन सर्वेयर शिक्षक के साथ-साथ कक्षा 9 वी से 12 वीं तक के बच्चों साक्षरता के नन्हे सिपाही के रुप में प्रोजेक्ट कार्य के रुप मैं अपने आसपास रहने वाले असाक्षरों की उल्लास नोडल के मार्गदर्शन में जानकारी एकत्रित की जानी हैं, जिससे कि बोर्ड परीक्षा में उल्लास प्रशस्ति पत्र के आधार पर उन्हें बोनस अंक प्राप्त हो सके। सभी को उल्लास ऐप में एंट्री के संबंध में ऑफ़लाइन मुखिया/साक्षर/ स्वयंसेवी प्रशिक्षक प्रपत्र भरने के संबंध में जानकारी दी गई l
सभी सी.ए.सी. ने सर्वे तथा ऑनलाइन एंट्री में आ रही समस्या का विस्तार पूर्वक चर्चा की गई इसके समाधान के लिए जिला साक्षरता कार्यालय को पत्र प्रेषित कर दिया गया हैl शासन के निर्देशानुसार उल्लास गीत, उल्लास प्रतिज्ञा, सभी विद्यालय में उल्लास बैनर एवं अन्य सांस्कृतिक एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों, पौधारोपण इत्यादि सभी कार्यक्रमों में उल्लास लोगों का प्रयोग किया जाना हैं तथा समय सीमा के अंतर्गत सभी कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया l
उक्त बैठक श्रीमती आकांक्षा अग्रवाल ABEO पाटन, श्री कमल देवांगन सहायक नोडल साक्षरता,श्री जैनेंद्र गंजीर पूर्व नोडल पढ़ना लिखना अभियान, श्री राकेश सोनी तथा वि.ख. पाटन के समस्त सीएसी एवं शासकीय हाईस्कूल/हायर सेकेंडरी के समस्त उल्लास नोडल प्रभारी शिक्षक उपस्थित हुए।