करन साहू,पाटन 26 जून – पाटन नगर में स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में आज प्रवेश उत्सव मनाया गया मुख्य अतिथि पाटन नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले थे।
योगेश निक्की भाले ने नव प्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर स्वागत किया व पुस्तक भेंट की एवं सभी विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दामोदर चक्रधारी, भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष केवल देवांगन,मध्य पाटन भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष कुणाल शर्मा,पूर्व महामंत्री सागर सोनी,उपाध्यक्ष मिलन देवांगन,विद्यायल सांसद प्रतिनिधि नागेन्द्र कश्यप,महाविद्यालय सांसद प्रतिनिधि नितेश तिवारी,राधे यादव,आदित्य सावर्णी,जेपी देवांगन,आलोक सावर्णी,प्राचार्य वेलेंटीना मसीह,व्याख्याता ठाकुर सर,ज्योति बाला व शिक्षक, शिक्षाये एवं विद्यार्थी मौजूद थे।