करन साहू कुम्हारी 18 जुलाई : जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी नहीं रुक रहा है सड़क पर आवारा पशुओं का बैठक आपको बता दे कि दुर्ग कलेक्टर ने 16 जुलाई को टी एल बैठक में अधिकारियों को निर्देश किया है कि सड़क पर बैठे आवारा पशुओं को व्यवस्थित करे पशु पालक को समझाए नहीं माने तो कार्यवाही करें लेकिन उक्त विषय में कोई रुचि नहीं ले रहा है।
कुम्हारी नगर से गुजरने नेशनल हाईवे पर पशुओं की भीड़ का है दृश्य है। ऐसे कई दृश्य नगर पालिका क्षेत्र की आम सड़कों, पहुंच मार्गों में भी प्रतिदिन दिखाई देता है । वाहनादि की चपेट में आए दिन निरीह गायों बैलों की दर्दनाक मृत्यु हो रही है । ऐसे पशु पालकों को दंडित किया जाना जो अपने पशुओं को नियंत्रित नहीं रखते हैं । ताकि भविष्य में इस व्यस्ततम मार्ग में दुर्घटना घटित न हो । यही हाल भिलाई 3 चरौदा का है जी ई रोड में बैठे रहते है मवेशी। साथ ही पालिका प्रशासन को सजगता से इस विषय में कठोर कार्रवाई करना है। लेकिन आज के तारिक में कहीं पर भी पशुओं को व्यवस्थित करते नजर नहीं आ रहा है प्रशासन।
बुद्ध नागरिक, जनप्रतिनिधि, व्यापारी संघ और पशु प्रेमियों को स्वस्फूर्त अभियान प्रारंभ करना चाहिए जो राजनीति से प्रेरित न हो । जनहित में पालिका प्रशासन का महत्वपूर्ण दायित्व बनता है ।