आयुष्मान आरोग्य मंदिर शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय बटंग द्वारा एकदिवसीय वृद्ध जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 28 अगस्त को किया गया।यह शिविर ग्राम नारधी के सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया जिसमें 60 वर्ष से अधिक वृद्ध जनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सा कर औषधि प्रदान किया गया। इस शिविर का आयोजन आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ पार्वती कुर्रे द्वारा किया गया साथ ही डॉक्टर पूजा सिंहा डॉ अनुपमा नायक फार्मासिस्ट जे के उईके उत्तम सिंह ठाकुर अशोक कुमार वर्मा ने अपनी सेवा दी।
शिविर में उच्च रक्तचाप मधुमेह हीमोग्लोबिन जांच की सुविधा भी प्रदान की गई आज शिविर में 166 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कर चिकित्सा सेवा का लाभ उठाएं 56 लोगों के ब्लड शुगर जांच एवं हीमोग्लोबिन जांच किया गया।