विजय बघेल को दुर्ग लोकसभा से पुनः बीजेपी का प्रत्याशी बनाए जाने पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने दी बधाई

दुर्ग: भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा छत्तीसगढ़ लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा की है दुर्ग लोकसभा से सांसद विजय बघेल को पुनः प्रत्याशी बनाए जाने पर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक ललित चंद्राकर ने सेक्टर 5 में स्थित सांसद आवास में जाकर उन्हें बधाई देते हुए अग्रिम एवं ऐतिहासिक जीत की शुभकामनाएं दी है और भरोसा दिलाते हुए कहा कि दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र से ऐतिहासिक बढत भारतीय जनता पार्टी को प्राप्त होंगे

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि विश्व के सर्वमान्य नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के द्वारा देश में विकास की अविरल गंगा बहाई है देश का हर क्षेत्र चाहे वह शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा ,कृषि, अंतरिक्ष अनुसंधान हम स्वयं आत्मनिर्भर बने हैं महिलाएं के सशक्तिकरण को लेकर कई योजनाओं के माध्यम से उन्हें सक्षम बनाया गया है यहां तक की मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम भव्य मंदिर एवं मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 500 वर्षों की इंतजार के बाद हमें देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और यह सब संभव हो पाया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दृढ़ इच्छा से संभव हो पाया है।

 फेसबुक से जुड़े 

श्री चंद्राकर ने कहा कि मोदी जी की दृढ़ इच्छा शक्ति और उनके नेतृत्व वाली सरकार के द्वारा देश में आज मोदी की गारंटी चल रही है विगत दिनों संपन्न हुए छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत प्राप्त हुई थी देश एवं प्रदेश के आम जन-मानस सहित सभी ने मोदी जी पर अपना भरोसा देता है विगत लोकसभा चुनाव में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से सांसद विजय बघेल जी ने एक ऐतिहासिक जीत प्राप्त की थी इस बार और अधिक भारी मतों से हमें जीत प्राप्त होगी मैं संपूर्ण दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से उन्हें भरोसा दिलाता हूं हम और अधिक मतों से दूर्ग ग्रामीण क्षेत्र में बढ़त बनाएंगे
मैं शीर्ष नेतृत्व हृदय से धन्यवाद देता हूं एवं सांसद विजय बघेल जी को पुनः हार्दिक बधाई एवं ऐतिहासिक जीत की अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं।

विज्ञापन 

अग्निवीर निःशुल्क आवासीय शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

दुर्ग, 11 अक्टूबर / जिला प्रशासन द्वारा अग्निवीर निःशुल्क आवासीय शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण हेतु माह नवम्बर 2024 में आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।...

मां दुर्गा के प्रतिमा विसर्जन के लिए पालिका प्रशासन के द्वारा तैयारी पूर्ण

अम्लेश्वर 11 अक्टूबर : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में दुर्गा विसर्जन की तैयारी पूर्ण कर लिया गया है। 11 और 12...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है