अम्लेश्वर 25 सितंबर : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र में रेल्वे लाईन के किनारे बने रोड का अधूरा पुलिया निमार्ण होगा शीघ्र। दुर्ग सांसद विजय बघेल ने लिया संज्ञान नगर पालिका अम्लेश्वर के विकास कार्य भूमिपूजन पर आए तो मिडिया ने किया सवाल। श्री बघेल ने दिया जवाब कहा कुम्हारी, अम्लेश्वर क्षेत्र के अधूरे पुलिया का कार्य होगा पूर्ण रेल्वे के जमीन आने के जानकारी मिली है। उन्होने कहा कि जमीन किसी की भी हो विकास कार्य नहीं रुकेगी।लोगो को आवागमन में सुविधा मिलना चाहिए प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। विभाग से बातचीत कर कार्य को पूर्ण किया जायेगा।वही परसदा और मगरघटा के बीच टूटे फूल का निर्माण भी किया जाएगा विभाग से जानकारी ले कर कारण पता करता हूं बृज का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।