करन साहू, रानीतराई 27 जुलाई : तहसील साहू संघ पाटन अंतर्गत स्थनीय साहू समाज रानीतराई के सदस्य डॉक्टर हिमाचल साहू के सुपुत्र डॉक्टर यमंक कुमार का तहसील साहू संघ के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया।आपको बता दे कि डॉक्टर साहू एमपीटी न्यूरो जयपुर से पढ़ाई कर अपने ग्राम वापस आ गया है। तहसील साहू संघ के कार्यकारिणी मीटिंग में स्वागत सम्मान एवं आशीर्वाद देते हुए। तहसील अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने कहा कि डॉक्टर यमंक साहू समाज के गौरव है, आशा करते है कि समाज की पिछड़ी तबके का सेवाभाव से इलाज कर समाज एवं परिवार का नाम रोशन करें मां कर्मा आपको हमेशा सुखी एवं स्वस्थ समाज के लिए काम करने की आशीर्वाद दें। हम आपके साथ है आप समाज के साथ हमेशा सेवा भाव रखें।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, महासचिव खेमलाल साहू तहसील उपाध्यक्ष, डॉक्टर गुलाब साहू, श्रीमती सरिता साहू,जिला प्रतिनिधि गंगादीन साहू, वरिष्ठ समाज सेवी पूरनलाल साहू,हेमकुमारी साहू, डॉक्टर सुरेश साहू, धनराज साहू, कल्याण साहू, टेस राम साहू, रविशंकर साहू, सुरेश साहू, डूलेश्वर साहू सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।