अम्लेश्वर: पाटन विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत एवं नगर पालिका नगर पालिका परिषद में देवी जस गीत झांकी प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय समितियां के द्वारा किया गया ।जहां क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति मोनू साहू अपने क्षेत्र में हो रहे देवी झांकी प्रतियोगिता के कार्यक्रम में शामिल हुए। ग्राम सांकरा, खम्हरिया,पहँदा, अमलेश्वर, अमलेश्वर डीह,भोथली. मगरघटा में सामिल हुए।वही आमंत्रित अतिथियों का समितियो ने श्रीफल ,साल भेंट कर सम्मानित किया। श्री साहू ने देवी भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि मां दुर्गा की पूजा हम चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि में करते हैं 9 दिन का उपवास रहकर मां की भक्ति में लीन हो जाते हैं ।उसी प्रकार दो दिन जस झांकी प्रतियोगिता कर मां के भक्ति में लीन होने का अवसर प्राप्त होता है।