अमलेश्वर 14 नवंबर : जिला पंचायत सभापति मोनू साहू ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र के सांकरा और घुघवा सोसाइटी के धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया जहां उपस्थित किसानों से मिलकर बातचीत किया और समिति के कर्मचारियों से भी जानकारी ली गई और कहा किसी भी किसानों को कोई परेशानी न हो किसी भी प्रकार की असुविधा न इसका पूरा ख्याल रखा जाए।
तत्पश्चात श्री साहू बाल दिवस के अवसर पर पूर्व माध्यमिक शाला घुघवा ( ज )में पहुंच कर नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ समय बिताया और बाल दिवस पर मनाया जा रहा बाल मेला का आनंद भी लिया।