सेलुद 25 अगस्त : विकासखंड पाटन अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल अचानकपुर में छत्तीसगढ़ सरकार की योजना अंतर्गत सरस्वती साइकिल का वितरण पात्र छात्राओं को प्रदान किया गया। मौके पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष भानु प्रताप साहू सहित कैलाश नाथ साहू ,रघुनाथ साहू ,जितेंद्र साहू, रामदास मानिकपुरी, नेहा शर्मा,सपना मानिकपुरी, शीला मानिकपुरी ,और संस्था के प्राचार्य टी आर साहू सहित शिक्षक शिक्षाएं और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
एसएमडीसी के अध्यक्ष भानु प्रताप साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के सरस्वती साइकिल योजना से बालिकाओं में मुस्कान आई है दूर दराज से आने-जाने वाले बच्चों को आने में सुविधा मिली है। जिससे समय का बचत तो होता ही है समय पर स्कूल आने में इस योजना से छात्राओं को मदद मिली है।