चरोदा 13 सितंबर : भारतीय साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में नाथू जी जगताप शासकीय स्कूल धमतरी में शिक्षक स्वाभिमान दिवस पर प्रादेशिक सम्यक प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें संत कबीर ज्ञान श्री अवार्ड 2024 दयादास साहू को मिला।दयादास साहू संत कबीर पब्लिक स्कूल के संचालक है तथा विगत कई वर्षों से शिक्षा कौशल विकास व अध्यापन कार्यों से जुड़े हुए है। अकादमी की ओर से समाजसेवी रामकुमार साहू एवं कराटे मास्टर हरीश कुमार साहू द्वारा मोमेंटो,शाल व श्रीफल से सम्मानित किया गया तथा उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर संत कबीर पब्लिक स्कूल की प्रधान पाठिका मोनाली पाल, सहायक शिक्षिकाए कविता पाटिल दिव्या थापा, रक्षा दुर्गा, उपासना हरपाल, याशिका कश्यप उपस्थित थी।