पाटन 13 अक्टूबर । नवरात्र में नव दिन तक पूजा अर्चना के बाद शनिवार को सुबह से ही गांव-गांव में दुर्गा विसर्जन एवं ज्योत जवारा विसर्जन शुरू हुआ। गांव में जस गीत गाते हुए ढोल मजीरे के थाप पर भक्तों ने आज मां दुर्गा को विदाई दी। पाटन नगर सहित आसपास के गांव में काफी उत्साह भी नजर आया । वहीं कई गांव में चलित झांकी भी प्रदर्शित की गई। जिसके माध्यम से झांकी में शामिल कलाकार शोभायात्रा में शामिल हुए।
पाटन नगर सहित अंचल के ग्राम कसही, पंदर, नवागांव, दैमार, छाटा , फुंडा, देवादा, सांतरा , मर्रा , सोरम , धूमा, दरबार मोखली, सेमरी, तेली गुंडरा , खमहरिया , डंगनिया, सिकोला, तुलसी बरबसपुर बोरीद सहित टर्रा लोहरसी, जामगांव एम, जामगांव आर, बठेना ,सावनी सहित अन्य गांव में आज माता के भक्तों ने दुर्गा विसर्जन शोभायात्रा काफी धूमधाम से निकाली । कई गांव में चलित झांकी भी लगाया गया था । ग्राम छाटा में भी उत्साह के साथ माता दुर्गा का विसर्जन किया गया। ग्राम फुंडा में जस गीत के कलाकारों ने चली झांकी के माध्यम से देवी विसर्जन शोभायात्रा में शामिल हुए। पाटन नगर के प्रमुख मंदिर में स्थापित जोत जवारा का विसर्जन हुआ।