रानीतराई 08 जुलाई : दक्षिण पाटन भाजपा मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष नारद साहू ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम तहत धरती को हरा भरा बनाने के लिए तालाब किनारे वृक्षारोपण किया।श्री साहू ने आम नागरिकों से अपील कर पर्यावरण संरक्षण हेतु एक पेड़ अपने घर पर लगाने की बात कही है।
इस अवसर पर नारद साहू अध्यक्ष भाजपा यूवा मोर्चा दक्षिण पाटन, भूपेंद नेताम, सोनू साहू, चंदन महलवार, पुरायण साहू,जागेश्वर निर्मालकर,मुकेश साहू, ललीत यादव,अजय नेताम, सुभम अग्रवाल।