पाटन 17 सितंबर : विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर बघेल निवास बेलौदी में सृजन कर्ता भगवान विश्वकर्मा की मूर्ती विधि विधान से पूजा कर स्थापना किया गया। पूजा का कार्य पंडित प्रेम प्रकाश पांडे ने संपन्न कराया।बिल्डिंग ठेकेदार भूपेंद्र बघेल ने अपने सभी निर्माण कार्य करने वाले श्रमिक युवकों को बधाई और शुभकामनाएं विश्वकर्मा पूजा की दी साथ में मिठाई खिलाकर कर खुशी जाहिर की।मौके पर वामन बघेल, कमलेश नेताम,वरिष्ट पत्रकार संतोष देवांगन, युवराज ठाकुर,पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू शमिल हुए।
श्री बघेल ने अपने श्रमिक युवकों को विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर एक दिवसीय ऐच्छिक भ्रमण पर हीराकुंड बांध और नरसिंह नाथ के दर्शन के लिए सहमति जताई। श्री बघेल विगत कई वर्षो से अपने निर्माण कार्य करने वाले श्रमिक युवकों को टूर पैकेज देते आ रहे है।
इस अवसर पर हरीश यदु सुपरवाइजर, राजेश वर्मा सुपर वाइजर, हेमंत ठाकुर,चुम्मन साहू, अजय साहू, हेमलाल ठाकुर,सागर ठाकुर,शेखर ठाकुर, राजेश यादव, पोषण यादव,नरेंद्र सेन,संजय साहू, महेश ठाकुर, तोशन ठाकुर, उमेन्द ठाकुर,गोपी यादव, खोमलाल यादव, गजानंद वर्मा, धंजय यादव रूपेश ठाकुर, अमर बंजारे रोशन यादव, पंकज साहू सहित श्रमिक साथी उपस्थित रहे।