अम्लेश्वर 08 जुलाई : नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर के पूर्व उपाध्यक्ष कांग्रेसी नेता उमेश साहू ने 07 जुलाई को अपना जन्मदिन बहुत ही सादगी पूर्ण ढंग से अपने निवास स्थान पर मनाया।श्री साहू के जन्मदिन पर उनके समर्थकों ने अनेक केक काट कर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री साहू ने सभी मित्रों का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया।श्री साहू के जन्मदिन पर सुबह से समर्थकों ने बधाई देने निवास स्थान पहुंचे।
इस शुभ अवसर पर संजय यदु ,गिरधर साहू ,भागी, ओमप्रकाश ,गोरे, गिरजानंद, खिलेश्वर चक्रधारी, विकास वर्मा, पवन साहू, मनोहरी ,मोहित, तुलाराम ,लकी ,वीरेन, दिलीप, प्रमोद ,रवि सिंगौर ,मोहन सिंगौर, सोमनाथ ,सुरेन, रवि, रोशन ,छोटू ,सुरेश ,कमल नारायण एवं समस्त नगर वासी उपस्थित रहे।