पाटन 26 जुलाई : पाटन ब्लॉक अंतर्गत तरीघाट निवासी , कमलेश साहू (60वर्ष) का आकस्मिक निधन हो गया। जिसका अंतिम संस्कार तरीघाट की मुक्ति धाम मे किया गया। तहसील साहू संघ पाटन के कोषाध्यक्ष देवनारायण साहू, खिलेन्द्र साहू , चंद्रकांत साहू के पिता थे व पवन साहू के चाचा थे,वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए। संपूर्ण कार्यक्रम 30 जुलाई को किया जायेगा।जिस किसी सज्जन को निमंत्रण नही मिला हो तो इस शोक समाचार के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होकर मृतात्मा को श्रद्धांजलीअर्पित कर सकते है।