हेमचंद यादव विश्विद्यालय में परचम लहराने वाली कुर्मी समाज की बेटी चित्रलेखा और करुणा वर्मा का हुआ सम्मान

पाटन 11 जून : विगत दिनों हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने विगत दिनों स्नातकोत्तर का परिणाम घोषित किया जिसमे चंदूलाल चंद्राकर कला एवम विज्ञान महाविद्यालय पाटन में एम ए हिंदी में अध्ययनरत छात्रा चित्रलेखा वर्मा पिता राजेंद्र वर्मा माता आशा देवी वर्मा डंगनिया निवासी ने 80.05 प्रतिशत अंक अर्जित कर पूरे विश्विद्यालय में पांचवा स्थान अर्जित किया और करुणा वर्मा पिता जीवन वर्मा माता उषा वर्मा सेमरी निवासी ने 74.80 प्रतिशत अंक अर्जित कर विश्विद्यालय में सातवा स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय समाज परिवार और अंचल का नाम रौशन किया मनवा कुर्मी समाज पाटन राज प्रधान युगल किशोर आडिल ने इन प्रतिभावान बच्चो के निवास पहुंचकर बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना किया।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

आडिल ने बताया की इस वर्ष दसवी बारहवीं बोर्ड और स्नातक स्नातकोत्तर में हमारे कुर्मी समाज के बच्चो ने अच्छा अंक लेकर एक नई ऊंचाई को छूने आतुर है इन बच्चो के सपने बड़े है और इनके सपनो को पूरा करने हर पल समाज के लोग इन बच्चो के साथ है बच्चे जब आगे बढ़ते है तब परिवार समाज और अंचल के लोग गौरवान्वित होते है इन प्रतिभावान बच्चो को बधाई देने वालो में राकेश आडिल, नीलमणि वर्मा, विमल वर्मा, रिंकू वर्मा, भूपेश वर्मा ,हरिशंकर वर्मा, गायत्री वर्मा ,रिधे वर्मा सहित अन्य पहुंचे।

 

सामाजिक युवाओ की एकता ही सामाज को नई दिशा प्रदान करेगा /सुरेश सिंगौर

करन साहू,रायपुर 27 जुलाई । अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी एवम लोधेश्वर महादेव पूजा अर्चना कर प्रदेश लोधी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष...

तहसील साहू संघ पाटन में सम्मानित हुए, डॉक्टर यमंक कुमार साहू

करन साहू, रानीतराई 27 जुलाई :  तहसील साहू संघ पाटन अंतर्गत स्थनीय साहू समाज रानीतराई के सदस्य डॉक्टर हिमाचल साहू के सुपुत्र डॉक्टर यमंक...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है