करन साहू,पाटन 13 अगस्त : पाटन विधानसभा के ग्राम अरसनारा में घर घर तिरंगा – हर घर तिरंगा यात्रा ग्राम के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अरसनारा में अध्ययनरत विद्यार्थियों शिक्षक गण, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य गण, जनप्रितिनिधि गण, एवं ग्रामीणजनों की उपस्थिति में पूरे ग्राम के गलियों में भ्रमण किया गया । इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच हरिशंकर साहू ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधाममंत्री माननीय श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी ने आजादी की अमृत महोत्सव के रूप में स्वतंत्रता दिवस को मनाने आह्वान किया है, इस आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रत्येक घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को लगाना है।
घर घर तिरंगा लगाना है।
आजादी का अमृत महोत्सव मनाना है।
सरपंच साहू ने सभी ग्रामवासियों से अपील किया है, कि आप सभी अपने निवास स्थान पर तिरंगा अवश्य लगावें।
इस अवसर पर उपसरपंच अजीता साहू, वरिष्ठ नागरिक डेहर लाल साहू,जयप्रकाश साहू, पूर्व उपसरपंच ठाकुर राम वर्मा,अश्वनी साहू पंच,मिलन साहू,लक्ष्मण साहू,रामकृष्ण निर्मल, कोमल वैष्णव, आनंद वर्मा,नेमीचंद साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, दामिनी साहू उपाध्यक्ष शाला प्रबंधन समीति, सचिव अनिता धुरंधर, रोजगार सहायिका नीलम साहू, शिक्षक गण डी आर वर्मा, डी एस मानकुर, कमलेश सिंगौर, देवसिंग बंजारे, रेणुका वर्मा, मिन्नू कन्नौजे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता वर्मा चुलिका मानिकपुरी, कु संगम वर्मा, कु काजल साहू, ईश्वरकमल साहू,नोहर साहू, दीनदयाल साहू, पल्टूराम साहू, खेमू ठाकुर,कौशल साहू, टीकम मानिकपुरी,राहुल साहू, तनमय धुरंधर,मिना विश्वकर्मा, मितानिन सावित्री साहू, स्वच्छाग्राही महिला कामिनी साहू, शैलेन्द्री साहू, उर्वशी यादव, रुखमणि साहू, कुंती साहू, अस्तला मानिकपुरी एवं ग्रामवासीजनों की उपस्थिति रहा।