पाटन 13 सितंबर: प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 सितंबर से 23 सितंबर तक आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। परियोजना पाटन अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम सेलुद में नन्हें बच्चों के वजन और ऊंचाई की माप की गई है। इस बीच में आंगनबाड़ी केंद्र संचालन के साथ राष्ट्रीय पोषण माह के आयोजन एवं वजन त्योहार में उत्कृष्टता से कार्य कर रही हैं। इसी कड़ी में सेलूद केंद्र क्रमांक 01, 02,03,04 में आज वजन त्योहार आयोजन के लिए केंद्र को गुब्बारों से सजाया गया और वजन व ऊंचाई की जांच की गई।
इस अवसर खेमिन साहू सरपंच सेलूद, तिलोत्तमा मोटगरे सुपरवाइजर, कुंजना घृतलहरे कार्यकर्ता, सुभद्रा मारकंडे सहायिका, कार्तिक वर्मा पंच, महेश्वरी बंजारे, मधुबाला मांडे, लुकेश, किरण शिवारे, हेमलता, गीता धनकर, टिकेश्वरी मिर्झा, अंजलि, पूजा साहू, भुवन शिवारे, घसनिन आदि उपस्थित थे।