पाटन 01सितंबर : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पंचायत पाटन में मुख्य चौक में स्थित छत्तीसगढ़ महतारी के समीप लगे किसान के मूर्ति (स्टेचू) क्षति ग्रस्त हो गया है। जिसका सुध नगर पंचायत प्रशासन नहीं ले रही है। आपको बता विगत कुछ दिनों से एसडीएम कार्यालय के पास लगे छत्तीसगढ़ महतारी के मूर्ति के समीप किसान के मूर्ति लगाई गई है जो नीचे गिर गया है। जिसका संधारण कार्य स्थानीय प्रशासन के द्वारा नहीं किया जा रहा है।