पाटन: प्रभु श्रीराम जी के जन्म स्थली अयोध्या में भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर 22 जनवरी 2024 को पाटन ब्लाक के ग्राम अरसनारा में श्री रामचंद्र जी, माता जानकी,लक्ष्मण जी एवं हनुमंत लला जी सहित रामदरबार की विशाल शोभा यात्रा पूरे गाँव में भ्रमण किया गया, जिसमें ग्राम के समस्त नागरिकगन मातृशक्ति महिलाओं, देव तुल्य वरिष्ठजन, युवा साथीगण एवं प्यारे प्यारे बच्चों की उपस्थिति में उत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर सरपंच हरिशंकर साहू ने कहा कि आज देश की जनता का सपना साकार हुआ है, पांच सौ वर्षों से अधिक समय से श्री राम लला जी एक तालपतरी के निचे विराजमान थे, जिनका आज अपने भव्य मंदिर में विधि विधान से पूजा कर प्राण प्रतिष्ठा हुआ है जो हम सभी भारतवासी के लिए गौरव की बात है, और यह कार्य हमारे देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों से हुआ है। माननीय नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री ही नही वरन एक तपस्वी है… साधक है … हमारे देश को ऐसे तपस्वी और साधक प्रधानमंत्री मिला है, यह हम सबके लिए सौभाग्य का विषय है। इस अवसर पर पूरे ग्राम राममय हो गया, जय श्रीराम के नारों से गूँज उठा, बाजे गाजे के साथ रामभक्त गण नाचते गाते हुए उत्सव में सम्मलित हुए । साथ ही ग्रामवासी अपने अपने घरों में,मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलित एवं रंगोली सजाकर पुनः दीपावली त्यौहार की तरह हर्षोल्लास के रूप में मनाया। इस अवसर पर ग्राम के मानस मंडली द्वारा श्रीराम कथा एवं भजन किर्तन किया गया जिसका ग्रामवासीजन रामकथा का रसपान किया। इस उत्सव कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासियों का सहयोग एवं योगदान रहा है जिनके फलस्वरूप समस्त ग्रामवासी एक साथ महाप्रसादी भोजन भंडारा में भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच सुलेंन साहू, पुष्पा मानिकपुरी, उपसरपंच अजीता साहू, डेहरलाल साहू, लक्ष्मण नन्दकुमार साहू, बुधु साहू,ठाकुर राम वर्मा , रामकृष्ण निर्मल,जयप्रकाश साहू, आनंद वर्मा, विश्राम साहू, बुधारु साहू,जोखू साहू,पुनाराम साहू,शीतल साहू,सुखचैन साहू, संतोष साहू ,कोमल वैष्णव, मन्नू विश्वकर्मा, कमलेश साहू,बिहारी साहू, नारान्तक साहू,नरेंद्र कौशिक, नंदू तारक,राजेंद्र साहू, मिश्री साहू,पुनारद साहू,गुरुदेव साहू,खिलावन साहू,सेवक राम,शेषनारायण विश्वकर्मा, गजाधर ठाकुर,तुकाराम साहू, कौशल दीपक, बाहरु यादव,कांशीराम, फिरता, टीकम मानिकपुरी,नेतराम,हनुमान,पुनीतराम,बोधनदास, अंकालूराम, दयाल,भुवन, अरुण,आत्माराम, हरीलाल, नेमीचंद,सुखलाल, रामेश्वर,दीपक, कुंजन,फागुराम, ध्रुवकुमार, दुर्योधन ,खेमचंद,रूपेंद्र, ओमप्रकाश,परदेसी पटेल, संतोष,नन्दलाल,मुकेश,हरिश, तेजराम, जीतेन्द्र,सोमन,विनय, रामनिवास साहू,किशन साहू,अश्वनी साहू,रमेश वर्मा, विजय साहू, दुष्यंत वर्मा,ईश्वरकमल, नोहर साहू, राहुल साहू,नेहरू पटेल,रमाकांत, कृष्णा साहू, रामप्रसाद, सहदेव, शेखर,सीताराम, विनोद यादव, राजूलाल,एशेन्द्र,पारसमनी , पिंटू,डोमेश,गुलाब, रविकुमार, लोकेश, देवेंद्र, त्रिभुवन,गोवर्धन, कृषकुमार,ताराचंद, प्रतापी यादव,गोकुल सहित ग्रामवासी सम्मलित हुए ।