अमलेश्वर 29 दिसंबर : लोधी समाज जातिगत जनगणना को लेकर लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री घनश्याम वर्मा जी के आह्वान पर जिलाध्यक्ष बनाऊ सिंह वर्मा व युवा जिलाध्यक्ष रवि सिंगौर के नेतृत्व पर दुर्ग जिला के सर्किलो मे जाकर जनगणना फार्म को लेकर धमधा सर्किल अध्यक्ष श्री ढालू सिंह वर्मा, बोरी सर्किल अध्यक्ष श्री नन्दलाल वर्मा अहिवारा सर्किल अध्यक्ष खोमन पटेल से मुलाक़ात कर जल्द जल्द जिला मे जनगणना को पूरा करने के विषयो पर चर्चा हुआ
जिलाध्यक्ष रवि सिंगौर ने बताया की बहुत जल्द जिला के सभी सर्किलो मे युवा सर्किल अध्यक्षों की घोषणा किया जायेगा
इस अवसर पर जिला महामंत्री उधो सिंह जंघेल, जिलाउपध्यक्ष बसंत सिंगौर, युवराज पटेल, बिच्छू वर्मा, दुर्योधन वर्मा,सहित अन्य सामजिक जन मौजूद रहे