रानीतराई: जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत ग्राम पंचायत निपानी में हो रहे निर्माण कार्य में अनिमितता एवं देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खंडित मूर्ति को पंचायत के द्वारा अभी तक विसर्जन नहीं किया गया है। जिसकी शिकायत लेकर जनपद पंचायत पाटन के सदस्य रवि सिन्हा कलेक्टर जनदर्शन पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर से शिकायत की है कि ग्राम पंचायत के द्वारा कला मंच का निर्माण किया जा रहा है। जो 20 वर्ष पहले बना था। उसके बाउंड्री वॉल करके नया रूप देने का कार्य ग्राम पंचायत के द्वारा किया जा रहा है। उसी क्रम में पुराने पंचायत भवन पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मूर्ति जो खंडित है।उसे उसी हाल पर छोड़ गया है। जिसकी शिकायत जन चौपाल कलेक्टर जनदर्शन में किया गया है।
पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू ने इस बारे में ग्राम पंचायत सचिव से जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि कला मंच का जो निर्माण कार्य किया जा रहा है वह इंजीनियर के द्वारा बनाया गया स्टीमेन के हिसाब से किया जा रहा है। और महात्मा गांधी की मूर्ति जो खंडित है। उसे विसर्जन किया जाएगा नया मूर्ति पंचायत भवन में स्थापित किया गया है पुराने मूर्ति को अति शीघ्र विसर्जित कर दिया जाएगा। मकसूदन साहू सचिव ग्राम पंचायत निपानी।