रानीतराई 03 सितंबर : विकासखंड पाटन अंतर्गत शासकीय स्कूलों में इन दिनों शिक्षक की कमी से जूझ रहे हैं नन्हे मुन्ने बच्चे एवं छात्र-छात्राएं। आपको बता दें ब्लॉक में कई ऐसे स्कूल है जिन स्कूलों में अनुपात के हिसाब से शिक्षकों की नियुक्ति शिक्षा विभाग के द्वारा नहीं की जा रही है। जुलाई और अगस्त महा बीत जाने के बाद भी बच्चों के अनुपात के अनुसार स्कूलों में शिक्षक नहीं है। यह मामला सिर्फ विकासखंड या जिला का नहीं है या मामला पूरे प्रदेश में है। जिसको व्यवस्था करने में विभाग ने नहीं दिखाई रुचि।
वही युक्तियुक्तकारण में भी शासन ने लगाया रोक अब इस स्थिति में कैसे होगा स्कूलों में सुचारू रूप से पढ़ाई लिखाई कई ऐसे स्कूलों हैं जहां अनुपात से ज्यादा भी शिक्षक पदस्थ है उन पर किस प्रकार की जाएगी व्यवस्था। क्या सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को मध्यान भोजन और न्योता भोज से ही मिलेगी बेहतर शिक्षा। न्योता भोज के कार्यक्रम में जाने वाले जनप्रतिनिधी ,आम नागरिक बच्चों से यदि कुछ पूछ लिए तो वह बच्चे बताने में भी हिचकते हैं और बता भी नहीं पाते हैं ऐसे में कैसे गढ़ेंगे अपना भविष्य सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले नन्हे मुन्ने बच्चे।