पाटन: पशुधन विकास विभाग दुर्ग के तत्वाधान मे पाटन विधानसभा के ग्राम अरसनारा मे दिनांक 06 फरवरी 2024 को विकासखण्ड स्तरीय पशु मेला उत्सव प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे क्षेत्र के पशु पालको और कृषकों के द्वारा उन्नत गाय, उन्नत बछिया, उन्नत बछड़ा, उन्नत बकरा बकरी, स्वस्थ बैलजोड़ी, उन्नत मुर्गी, बतख, बटेर का प्रदर्शन हुआ एवं सभी पशु पक्षी वर्गों मे प्रतियोगिता आयोजित कर पशु पालको को परस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती हर्षा लोकमणी चंद्राकार सदस्य जिला पंचायत थी एवं अध्यक्षता श्री खेमलाल साहू मण्डल अध्यक्ष मध्य पाटन मण्डल द्वारा की गई । विशिष्ठ अतिथि के रूप मे श्री लोकमणी चंद्राकार मण्डल अध्यक्ष उत्तर पाटन मण्डल, सरपंच श्री हरिशंकर साहू, पूर्व जनपद सदस्य श्री मेहत्तर वर्मा, पूर्व सरपंच श्रीमती सुलेन साहू, श्रीमती पुष्पा मणिकपुरी उपस्थित हुए । इस अवसर पर श्रीमती हर्षा चंद्राकर ने सम्बोधित करते हुआ कहा कि आज हम पशु पलकों को उन्नत नस्ल की बछडा व बछीया हमारे देशी गायों से भी कृत्रिम गर्भाधान कराने से हो रहा है,जिनका अधिक से अधिक पशुपालक इनका लाभ लेवेंगे तो वही बच्चा आगे चलकर दुधारू गाय या बैल के रूप में किसान उपयोग कर सकते है । गौ माता गाय अपनी जीवन काल में हम सबको दूध देकर जीवन दायनी के रूप में कार्य करती है, किन्तु मृत्यु उपरांत भी उनका एक एक अंग भी बेकार नहीं जाता उनका भी उपयोग अनन्य क्षेत्रों में किया जाता है। गौ माता के पालन की दिशा में स्तर निचे जा रहा है, प्रत्येक व्यक्ति को दूध की आवश्यकता है, जिनको हम बाजार के दूध को उपयोग करते है , किन्तु एक गाय का पालन नहीं कर पाते हैं। आज का यह कार्यक्रम गौपालन की दिशा में सभी व्यक्तियों को जोड़ने एवं प्रेरित करने हेतु आयोजित है। आज केंद्र में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमत्री माननीय विष्णु साय जी की डबल इंजन की सरकार ने अंतिम पंक्ति में निवासरत व्यक्ति तक शासन की योजना पहुंचे इस दिशा में महतारी वंदन योजना से मातृ शक्ति को प्रति महीना एक हजार रुपये देकर महिला शशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय कार्य है, जिनके लिए सादर साधुवाद करती हूँ। अध्यक्षीय उद्बोधन के रूप में खेमलाल साहू जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछली कांग्रेस सरकार ने गौपलकों को गौ पालन के क्षेत्र से उनका मोह भंग करा दिया था, जिसका जीता जागता उदाहरण गांव गांव में गौठान का निर्माण कराया, जहां न तो गौ माता की उचित देखभाल , न चारा और न ही उपचार की व्यवस्था रहती थी। गौ पालक को गौ पालन से दूर करने सुनियोजित तरीके से इस योजना को बनाया गया। हम सनातन धर्म के मानने वाले हैं, गौ हमारी माता है, तो हमको गौ पालन की दिशा से कैसे हटाया जाए इनका मोह भंग कैसे हो , इसके लिए कहा कि गायों को गौठान में जाओ, और इसमें वह कामयाब भी हो गया, हम लोग घर के पशु को गौठान में छोड़ दिया, लेकिन गौठान में भी गिनती के पशु रहते थे ,तो कहाँ गया पशु। इन पशुओं को तस्करी कर बाहर भेजने का कार्य हुआ है। सनातन धर्म अनादी वर्षो से कल भी रहा है, आज भी है और कल भी रहेगा। सनातन धर्म को मिटाने वाले आज स्वयं अपनी अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहा है।
देश के यशस्वी प्रधानमन्त्री मा नरेंद्र मोदी जी ने हमारी मातृ शक्ति माताओं को चूल्हे में लकड़ी जलाने से होने वाले धुंआ से आँख की रोशनी स्वस्थ रहे इस दिशा में उज्जवला योजना से निःशुल्क गैस सिलेंडर देने का महान कार्य किया है। आज इस योजना के तहत ग्राम अरसनारा के 53 मातृ शक्ति महिला हितग्राहियों को गैस सिलेंडर प्रदान किया गया उन सभी हितग्राहियों को बधाई देते हैं।
इस अवसर पर सुलेन साहू पुर्व सरपंच, सरपंच हरिशंकर साहू, मेहत्तर वर्मा,पुष्पा मानिकपुरी ने भी सम्बोधित किया। ग्राम के गौ चरवाहा संतोष यादव,नैनसिंह यादव,भीम यादव, बलराम यादव एवं बल्ला यादव का सम्मान किया गया । उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं दुर्ग डा सुधीर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन मे नोडल अधिकारी डा ज्योति मुखोपाध्याय वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी पशु चिकित्सालय पाटन द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे 99 पशुपालकों के द्वारा उपस्थिति दी गई। प्रदर्शनी प्रतियोगिता हेतु विभिन्न वर्गों मे 75 पशु पक्षियों का पंजीयन किया गया ।
उन्नत दुधारू गाय वर्ग मे अरसनारा के दुर्योधन साहू को प्रथम, नवागाँव के आशीष यादव को द्वितीय और अरसनारा के गौतम बुध को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। उन्नत बछिया वर्ग मे अरसनारा के आनंद वर्मा को प्रथम, चंगोरी के महेंद्र वर्मा को द्वितीय और अरसनारा के लव कुमार साहू को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। उन्नत बछड़ा वर्ग मे अरसनारा के तुलाराम वर्मा को प्रथम, अरसनारा के हरिशंकर साहू को द्वितीय और अरसनारा के भुवन लाल साहू को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। स्वस्थ बैल जोड़ी वर्ग मे सिकोला के बलिराम साहू को प्रथम, अरसनारा के फिरता राम यादव को द्वितीय और अरसनारा के रोहित साहू को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। उन्नत बकरा बकरी वर्ग मे अरसनारा के महतो यादव को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। उन्नत पक्षी वर्ग मे देमार के किशनलाल को प्रथम, चंगोरी के जितेंद्र कुर्रे को द्वितीय और सिकोला के करम सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। पशुधन विकास विभाग की ओर से डा. अर्चना जैन, डा. रवींद्र चौरसिया एवं डा. हरिशंकर चंद्राकार द्वारा पशुओ को चयनित करने का कार्य किया गया। मंच संचालन हलधर ठाकूर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु डा बी मुखोपाध्याय, डा रोशन कश्यप, डा झरना चंद्राकर, सुमन यादव, श्याम वर्मा, के के मरकाम, जी एस ध्रुव, नीरज महतो, गजानन्द कामड़े, श्रीमती श्रद्धा वर्मा, मिहिलाल निर्मलकर, मेवा राम फरोस, हीरु राम पाटील, तेजनाथ देवांगन, ईश्वर साहू, श्रीमती रतना बन्छोर, योगेंद्र बघेल , ग्रामीणजन डेहर लाल साहू,जयप्रकाश साहू,रामकृष्ण निर्मल,नीलकंठ साहू,बुधुराम साहू,विश्राम साहू,शीतल साहू,भुवन बनपेला,नंदकुमार साहू,हनुमान वैष्णव,लवण सिह साहू,पुनीत साहू,टीकम मानिकपुरी,लक्ष्मण साहू,अंकालू साहू,जोखू साहू,नारान्तक साहू,बैसाखू साहू,प्रकाश साहू,संतोष साहू,सुखलाल साहू,आंनद वर्मा,धनेश विश्वकर्मा, दयाल साहू,कोमल वैष्णव,नोहर साहू,राहुल साहू,राजाराम विश्वकर्मा, गोविद तारक, निर्मल साहू सहित क्षेत्र के समस्त प्राइवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता व गौसेवको की विशेष भूमिका रही।