अम्लेश्वर 01 अगस्त : पाटन विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत भाजपा उत्तर मंडल पाटन के नेतृत्व पर सदस्यता अभियान शक्तिकेंद्र स्तरीय कार्यशाला ग्राम सांकरा मे आयोजित हुआ। आपको बता दे कि भाजपा शक्ति केंद्र के सदस्यता अभियान में प्रमुख रूप से शुभम शर्मा प्रदेश कोषाध्यक्ष, रवि सिंगौर महामंत्री, विनोद चंद्राकर शक्तिकेंद्र प्रभारी, मनहरण सिंगौर संयोजक,संतोष सिंगौर, प्रेम गायकवाड़, पुनीत पटेल, जीवन बंजारे, घनश्याम कौशिक, कामता सिंगौर, यशवंत जांगड़े, भूपेंद्र पटेल, तेजराम वैष्णव, लक्ष्मी सिंगौर नागेश सिंगौर,उग्रसेन सिंगौर, ईश्वर प्रसाद, छोटू यादव, देवेंद्र सतनामी, मनीष सोनवानी,अर्जुन बंधे,सहित अन्य कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
रवि सिंगौर बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा हम सबको ऑनलाइन, डायल नंबर, व बारकोड स्कैनर के माध्यम से भी ऑनलाइन सदस्य बनाना है
जिसमे बूथ से लेकर प्रदेश संगठन तक यह सदस्यता अभियान को लेकर कार्यक्रम होना सभी पदाधिकारीयों को लक्ष्य दिया गया की अधिक से अधिक सदस्यता दिलवाना है।