पाटन 10 सितंबर : भारतीय जनता पार्टी पाटन विधान सभा एवं समस्त कार्यकर्ता नगर पंचायत पाटन के बैनर तले विशाल धरना प्रदर्शन आज 10 सितंबर को नया बस स्टैंड में किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी सहित महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। जंहा प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष खेम लाल साहू, लालेश्वर साहू, पूर्व अध्यक्ष कृष्णा भाले,नगर अध्यक्ष होरी लाल देवांगन, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख सुरेन्द्र साहू, जिला मंत्री रोहित साहू,नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले, मेहत्तर, हरिशंकर साहू,जिला मंत्री चंद्रिका साहू, दिनेश साहू, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक, राजेश चंद्राकर ,निशा सोनी,जनपद सदस्य रवि सिन्हा,कुणाल शर्मा सहित भाजपा नेता उपस्थित रहे।
बारी बारी से सभी वक्ताओ ने कांग्रेस सरकार के कार्य काल में हुए नगर पंचायत पाटन के विकास कार्यों की आलोचना की। साथ ही साथ प्रधनमंत्री आवास में भेदभाव कर योजना का लाभ दिया गया। अपने लोगों को ही योजना में शामिल करने का आरोप लगाया। वही विकास कार्यों के गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए। नेता प्रतिपक्ष योगेश भाले ने वार्ड वार भ्रष्टाचार का आरोप लगाया उन्होने कहा कि तालाब सौंदर्य करण,नाली निमार्ण, भवन निर्माण, गार्डन निर्माण सहित अवैध रूप से मुरूम बेचने का आरोप नगर पंचायत सरकार पर लगाया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री और एसडीएम के नाम तहसीलदार पाटन को ज्ञापन सौंपा गया।
मौके पर सुरेन्द्र वर्मा,राजू साहू, हर्ष भाले, गंगादीन साहू, टिकेंद्र वर्मा, रवि सिंगौर, राधे यादव,श्रीमति रानी बंछोर, सैलेंद्री मंडावी,सीता देवांगन, रेणुका बिजौरा, हेमलता पटेल, अंजिता साहू, किरण बंछोर , भानुप्रिया साहू, प्रमिला साहू,कुमारी देवांगन , लता देवांगन, विष्णु बाई,सरोज देवांगन, चंपा पटेल, टुकेश्वरी ढीमर,जय प्रकाश देवांगन, शरद बघेल, पोशु राम निर्मलकर, जगनू वर्मा, दामोदर चक्रधारी, दिनेश मिश्रा, धर्मेंद्र सोनकर , शिवा साहू, आभिषेक सेन सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन संजय राजा शर्मा ने किया।