सासंद विजय बघेल के पुन: ऐतिहासिक जीत पर भाजपाइयों ने मनाई खुशी

दुर्ग लोक सभा क्षेत्र से सांसद विजय बघेल के पुन:ऐतिहासिक जीत पर लगातार 2 दूसरी बार फतेह किया। आपको बता दे कि दुर्ग लोकसभा मे लगभग 4 लाख 40 हजार वोट से विजयी होने पर महामंत्री रवि सिंगौर ने उत्तर मंडल पाटन के विभिन्न गांवो मे आतिशबाजी के साथ विजय बघेल ज़िंदाबाद के लागए नारे मिठाई से मुँह मीठा कर खुशी से झूमा उठा कार्यकर्तागण।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

युवा मोर्चा उत्तर मंडल महामंत्री रवि सिंगौर व पूर्व सरपंच सुरेश सिंगौर ने अपने मंडल के ग्राम -सांकरा, खम्हारिहा, मोतीपुर, रूही, सहित अन्य ग्रामो आतिशबाजी के साथ आपने युवा मोर्चा व पार्टी के वरिष्ठजनो के मुलाक़ात कर मिठाई से मुँह मीठा कर सभी को बधाई शुभकामनायें दिए।

 फेसबुक से जुड़े 

श्री रवि सिंगौर ने दुर्ग लोकसभा के क्षेत्र के सभी देवतुल्य मतदाताओं का आभार करते हुए कहा की क्षेत्र माता बहनो भाइयो ने जो प्यार आशीर्वाद दिए ओ विकास कार्यों व कुशलनेतृत्व को चुना है रवि सिंगौर उन सभी मतदातओ का भी आभार किया जिन्होंने ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से भी सहयोग किये थे।

इस अवसर पर पूर्व सरपंच सुरेश सिंगौर संतोष सिंगौर,यशवंत जांगड़े,कामता सिंगौर, मनहरण सिंगौर, कृष्णा सिंगौर, ब्यासनारायण बंधे,राधे बंधे, उग्रसेन सिंगौर, तेजराम वैष्णव, वरुण सिंगौर, छोटू यादव, साहिल सिंगौर,पिंटू यादव, नागेश सिंगौर, राम सिंगौर, विकास सिंगौर,प्रदीप सिंगौर,ओमकार कौशिक,सूर्यकान्त सिंगौर, टोमेश टंडन, मुकेश सिँगौर, रामधारी
सिंगौर, क्रिस सिंगौर, सोभित सिंगौर, मोहित सिंगौर, देवेंद्र यदु,मोहन सिंगौर, तुलेश सिंगौर, घनश्याम कौशिक ,प्रेम गायकवाड़, सूरज सिंगौर, जयकारण सिंगौर, भोला सिंगौर, सुनील सिंगौर, अवध सिंगौर, छगन सिंगौर,मनोज सिंगौर,रोशन सिंगौर,सहित अन्य पार्टी वरिष्ठजन कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

विज्ञापन 

   

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ट्रांसजेंडर के अधिकारों पर केन्द्रित कार्यशाला संपन्न

रानीतराई 20 सितंबर :  स्व.दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई, जिला दुर्ग में "ट्रांसजेंडर के अधिकार और पहचान" पर कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य डॉ....

संभाग आयुक्त श्री राठौर ने एसडीएम एवं तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

चरोदा,19 सितंबर / दुर्ग संभाग के आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर ने आज भिलाई-3 में तहसील कार्यालय एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय का निरीक्षण किया।...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है