दुर्ग लोक सभा क्षेत्र से सांसद विजय बघेल के पुन:ऐतिहासिक जीत पर लगातार 2 दूसरी बार फतेह किया। आपको बता दे कि दुर्ग लोकसभा मे लगभग 4 लाख 40 हजार वोट से विजयी होने पर महामंत्री रवि सिंगौर ने उत्तर मंडल पाटन के विभिन्न गांवो मे आतिशबाजी के साथ विजय बघेल ज़िंदाबाद के लागए नारे मिठाई से मुँह मीठा कर खुशी से झूमा उठा कार्यकर्तागण।
युवा मोर्चा उत्तर मंडल महामंत्री रवि सिंगौर व पूर्व सरपंच सुरेश सिंगौर ने अपने मंडल के ग्राम -सांकरा, खम्हारिहा, मोतीपुर, रूही, सहित अन्य ग्रामो आतिशबाजी के साथ आपने युवा मोर्चा व पार्टी के वरिष्ठजनो के मुलाक़ात कर मिठाई से मुँह मीठा कर सभी को बधाई शुभकामनायें दिए।
श्री रवि सिंगौर ने दुर्ग लोकसभा के क्षेत्र के सभी देवतुल्य मतदाताओं का आभार करते हुए कहा की क्षेत्र माता बहनो भाइयो ने जो प्यार आशीर्वाद दिए ओ विकास कार्यों व कुशलनेतृत्व को चुना है रवि सिंगौर उन सभी मतदातओ का भी आभार किया जिन्होंने ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से भी सहयोग किये थे।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच सुरेश सिंगौर संतोष सिंगौर,यशवंत जांगड़े,कामता सिंगौर, मनहरण सिंगौर, कृष्णा सिंगौर, ब्यासनारायण बंधे,राधे बंधे, उग्रसेन सिंगौर, तेजराम वैष्णव, वरुण सिंगौर, छोटू यादव, साहिल सिंगौर,पिंटू यादव, नागेश सिंगौर, राम सिंगौर, विकास सिंगौर,प्रदीप सिंगौर,ओमकार कौशिक,सूर्यकान्त सिंगौर, टोमेश टंडन, मुकेश सिँगौर, रामधारी
सिंगौर, क्रिस सिंगौर, सोभित सिंगौर, मोहित सिंगौर, देवेंद्र यदु,मोहन सिंगौर, तुलेश सिंगौर, घनश्याम कौशिक ,प्रेम गायकवाड़, सूरज सिंगौर, जयकारण सिंगौर, भोला सिंगौर, सुनील सिंगौर, अवध सिंगौर, छगन सिंगौर,मनोज सिंगौर,रोशन सिंगौर,सहित अन्य पार्टी वरिष्ठजन कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।