जामगाँव आर 16 सितंबर – पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आगेसरा में आदर्श गणेशउत्सव समिति एवं समस्त ग्रामवासी के तत्वाधान में रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लालेश्वर साहू ने कहा कि हमें हमारे धर्म और संस्कृती की जानकारी होना अति आवश्यक है। इन्हीं आयोजनों के माध्यम से हमारे पीढ़ी हमारे धर्म और संस्कृति का शिक्षा की प्राप्ति करती है। और हमारे धर्म संस्कृति के प्रति जागरूक करती है, आगेसरा वासियों को भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र के वर्णन के बारे में कथा बताने का प्रयास किया।
कार्यक्रम को युवा नेता नारद साहू ने सभी संबोधित किया और कहा समाज के समरसता आपसी भाईचारे की भावना बढ़ती है, और एक ही स्थान पर विभिन्न ग्रामों के लोग की एक बड़ा धार्मिक आयोजनों मैं सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होता है, आप सभी को इस आयोजनों के लिए बहुत-बहुत बधाई।
कार्यक्रम में शामिल गांव के प्रथम नागरिक श्री संपत लाल साहू सरपंच ग्राम पंचायत आगेसरा,एस, आर, तेजस्वी, यु,एस, नागवन्शी, कमलेश साहू किसान मोर्चा अध्यक्ष दक्षिण पाटन, श्री अभय ठाकुर सरपंच बटरेल, तीरथ पटेल, हेमंत सोनी, विजय सोनी ,चंद्रकांत पटेल, अशोक सोनी ,भानू दाउ,अभिषेक सेन मीडिया प्रभारी भाजयुमो दक्षिण पाटन सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।