पाटन 02 मार्च : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले 108 ग्राम पंचायत में 3 मार्च को पंच सरपंचों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत तरीघाट में नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती चंद्रिका साहू अपने 20 पंचों के साथ विकास कार्य के लिए शपथ लेंगी।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत तरीघाट में पंच सरपंचों के शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बनेंगे भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष योगेश निक्की भाले,पाटन मंडल अध्यक्ष श्रीमती रानी बंछोर।