रायपुर 11 जुलाई : भाजपा जिलाध्यक्ष गौरेला पेण्ड्रा मरवाही ने कुछ दिनों पूर्व में नगर पंचायत सीएमओ के साथ गाली गलौज करते हुए धमकी देने के बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं साहू समाज के प्रतिनिधि मंडल के समक्ष लिखित में क्षमा याचना किया और भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं करने की बात कहा है।
दरअसल भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया राठौर ने सीएमओ नारायण साहू को फ़ोन कर बहुत गन्दी गालियां देते हुए सत्ता का रौब दिखाते हुए कार्यालय में आकर मारने की बात कहा था जिसके सम्बध में अधिकारी के द्वारा थाना में शिकायत कर FIR दर्ज करने आवेदन दिया था परंतु पुलिस के द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नही किया गया ।
इस विषय को साहू समाज के प्रदेश पदाधिकारियों ने भी संज्ञान में लेकर विरोध दर्ज कराया था और कार्यवाही नही होने पर उग्र धरना आंदोलन की बात कही थी उक्त स्तिथि को भांपते हुए उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव से मिलकर उचित कार्यवाही की मांग भी किया गया था इसी कड़ी में भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने किये गए बर्ताव पर लिखित रूप में माफी मांगते हुए भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने का आश्वासन दिया है।
समाज के प्रदेश पदाधिकारियों ने कहा कि साहू समाज के हित में हम सदैव खड़े रहेंगे और इस प्रकार की घटना भविष्य में न हो शासन प्रशासन से यही अपेक्षा करते है