करन साहू, चरोदा 10 जूलाई : पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय बी एम वाय भिलाई में संभाग स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताओं के आज दूसरे दिन भी खेल के मैदान में हर्ष उल्लास के साथ खिलाड़ी उतरे ।
विद्यालय प्राचार्य श्रीमती प्रभा मिंज ने मैदान में कतारबद्ध खड़े खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और टॉस उछालकर सेमी फाइनल में पहले खेलने वाली टीम का निर्धारण किया।
केंद्रीय विद्यालय बी एम वाय भिलाई ने टॉस जीतकर पहले खेला । मैच केंद्रीय विद्यालय झगराखंड की टीम ने जीता।
दूसरा सेमी फाइनल केंद्रीय विद्यालय रायपुर शिफ्ट 2और केंद्रीय विद्यालय कोरबा 2के मध्य हुआ ।जिसमें केंद्रीय विद्यालय रायपुर शिफ्ट2 ने शानदार जीत हासिल की।
समानांतर चल रहे फुटबाल मैच में आज प्रथम अर्द्धांश में दो मुकाबले हुए।
पहला मुकाबला था अंडर 17 केंद्रीय विद्यालय बचेली और केंद्रीय विद्यालय बी एम वाय भिलाई के बीच।
मैच 2-0 पर समाप्त हुआ
दूसरे मुकाबले में केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी और केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर की टीम आमने सामने थीं।
विजयी टीम रही चिरमिरी।
कल दोनो खेलों के फाइनल मैच में जो टीम जीतेंगी वह केंद्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिताओं में रायपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करेगी।