अम्लेश्वर 13 मई: ग्राम -झीठ मे सर्वप्रथम वीरांगना अवंती बाई लोधी स्थल पूजा अर्चना कर श्रद्धा सुमन अर्पित कियाक्षेत्र के आये हुए सामजिकगण व अन्य जनो ने बधाई प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया।इकाई अध्यक्ष विरेन्द्र सिंगौर को फोन के माध्यम से हमारे समाज के गौरव हम सबके मार्गदर्शक श्री घनश्याम वर्मा प्रदेश अध्यक्ष लोधी समाज छ:ग ने बधाई देते हुए की उज्वल भविष्य की कामनाएं साथ ही संगठन के लिए निरंतर कार्य करने बात कहा और कार्य से ही व्यक्ति का पहचान बनते है।
इस अवसर पर कामता सिंगौर सुनील सिंगौर विवेक सिंगौर वरुण सिंगौर नागेश सिंगौर मोनू सिंगौर तेजराम वैष्णव छोटू यादव खेमू सिंगौर मुकेश सिंगौर आश्वनी साहू क्रांति सिंगौर जागेश्वर कौशिक दीपेश सिंगौर विकास सिंगौर सोनू सिंगौर चुम्मन सिंगौर सचिन सिंगौर सहित सैकड़ो की संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।