पाटन 22 मार्च : विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार महिलांगे ने विकासखंड में कार्यरत सभी संकुल समन्वयको का आवश्यक बैठक बी आर सी भवन पाटन में लिया गया विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने सभी संकुल समन्वयको से आदर्श आचार संहिता का पालन करने, कलेक्टर के आदेश बिना अवकाश स्वीकृत नहीं करने , न्योता भोजन कार्यक्रम की जानकारी, शिक्षकों की सीजी स्कूल पोर्टल में एंट्री करने संबंधित विभिन्न विषयों पर दिशा निर्देश दिए साथ ही शिक्षा व्यवस्था को बनाए रखने, विनोबा एप मे सभी शिक्षकों की रेजिस्ट्रेशन कराने, शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति बनाए रखने हेतु निर्देशित किया।
समीक्षा बैठक सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार शुक्ला, बी आर पी खिलवान चोपड़िया सहित पूरे विकासखंड के संकुल समन्वयक जैनेंद्र कुमार जंजीर सुशील कुमार सूर्यवंशी देवेंद्र कुमार जोशी राकेश सोनी महेंद्र बहादुर टिकेश्वर गजपाल अश्वनी साहू सहित 57 संकुल समन्वयक उपस्थित रहे।