अम्लेश्वर 20 मई : दुर्ग जिला अंतर्गत थाना अम्लेश्वर क्षेत्र में 19 मई को सागर साहू अपने दोस्त मयंक यादव लखन यादव शुभम यादव एवं समीर चंद्राकर के साथ खारुन नदी सतपाखर डेम ग्राम जमराव में घूमने के लिए आया था जो घूमने के दौरान खारुन नदी के डेम के पानी में डूब गया। जिसे 19 मई को पता तलाश के दौरान शव नहीं मिला। आज 20 मई को परिजन के द्वारा इस स्थान पर पता तलाश किए जाने पर सुबह करीब 7:00 बजे सागर साहू का शव पानी में तैरता मिला। सागर साहू के पिता नरसिंह साहू उम्र 17 वर्ष साकिन गुढ़ियारी रायपुर की मृत्यु हो गई है। मृतक सागर साहू के पिता नरसिंह साहू के द्वारा थाना अमलेश्वर में मर्ग इंटीमेशन दर्ज कराया गया। शव पंचनामा बाद पोस्टमार्टम के लिए पाटन रवाना किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उक्त केस का जांच अम्लेश्वर पुलिस के द्वारा किया जा रहा है।