द्वापरयुग में श्रीकृष्णजी का अवतरण गौमाता की सेवा में समर्पित रहा…भूपेश बघेल

पाटन 29 अगस्त । दक्षिण पाटन के ग्राम शुक्लाडीह एवं कुम्हली में आयोजक समिति एवं समस्त ग्रामवासी के तत्वाधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री/विधायक पाटन भूपेश बघेल थे।

पूर्व सीएम श्री बघेल जी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि द्वापरयुग में श्रीकृष्णजी का अवतरण गौमाता की सेवा में समर्पित रहा।हमने विगत 5 वर्षों तक श्री कृष्ण की कृपा से गौमाता एवं सर्वसमाज के हित के लिए निरंतर कार्य किया।आज परिस्थिति बदल गई सब हाल बेहाल हो गया है। महिलाएं,बच्चे,युवा,आदिवासी सहित सभी वर्ग परेशान है।गीता ग्रंथ मात्र बन के रह गया है,हम सभी को आत्मसात करने की आवश्यकता है।

 फेसबुक से जुड़े 

आयोजक समिति के द्वारा छत्तीसगढ़िया खेल मटका फोड़,कुर्सी दौड़ एवम् कबड्डी तथा महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़,फुगड़ी खेल में ग्रामवासी बड़ी संख्या में भाग लिए। समापन में नन्हे श्रीकृष्ण और राधारानी जी का पूजा और साथ ही केक काटकर श्रीकृष्ण प्राकट्य उत्सव मनाया गया।

आशीष वर्मा पूर्व ओएसडी,अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री,उमाकांत चंद्राकर,कविता साहू जप,रूपचंद साहू सभापति,देवकुमार निषाद,विष्णु चंद्राकर,भेष आठे,छोटू बघेल,दुर्योधन चंद्राकर मंचासीन थे।

इस अवसर पर नारायण निषाद,राजेंद्र यादव,भविष्य जैन,विशेश्वर साहू,टिकेंद्र साहू,लखन निषाद,जीतू निषाद,महेंद्र,वीरेंद्र निषाद,मुकेश निषाद,नीलकंठ साहू,मेहत्तर यादव,डोमार साहू,दिलीप यादव,हरिश्चंद्र,नेमचंद यादव,गीतेश्वर चंद्राकर,इंदरमन साहू,कामता,रतनू,नीलम यादव,जागेश्वर निषाद,गोपी निषाद,रूपेश्वर,कैलाश,रूपराम,पीताम्बर,गजेंद्र,जोधी राम,तुकाराम,बुधारू निषाद, जेठू निषाद,तामेश्वर,राकेश निषाद सहित दोनों ग्रामों के ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित थे।

विज्ञापन 

Big Breaking; शिक्षा विभाग में बड़ा एक्शन, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री भारद्वाज निलंबित

दुर्ग : शिक्षा विभाग में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी, डौण्डी जिला बालोद श्री जयसिंह भारद्वाज को तत्काल प्रभाव से निलंबित...

विद्यार्थियों को कौशल विकास के लिए शुरू हुआ निःशुल्क प्रशिक्षण, नगर पंचायत अध्यक्ष निक्की भाले ने की सराहना

(संतोष देवांगन) पाटन : जय जोहार सेवा जोहार समाज सेवी संस्थान छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा पंजीकृत संस्थान है। 2 जून से पाटन में विद्यार्थियों...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है