कबड्डी प्रतियोगिता में भिलाई ने मारी बाजी ,विजयी खिलाड़ियों को पुर्व मुख्यमंत्री ने दी बधाई

कुम्हारी 24 जून । मां महामाया क्रीड़ा मंडल कुम्हारी द्वारा स्व. अमन शर्मा एवं स्व. टिंकू साहू के स्मृति में आयोजित एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन महामाया पारा वार्ड क्रमांक 4 में संम्पन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं पाटन विधायक श्री भूपेश बघेल थे विशेष अतिथि के रूप में मोनू साहू (सभापति जिला पंचायत दुर्ग), देवेंद्र साहू (दक्ष एशोसिएट कुम्हारी) एवं धर्मेंद्र साहू (अमलेश्वर) उपस्थित थे।

अपने संबोधन में विधायक भूपेश बघेल में कहा कि हमारी सरकार में हमने छत्तीसगढ़ की ग्रामीण परम्पराओं के निर्वहन के लिए जो छत्तीसगढ़ी ओलंपिक की शुरुआत की थी पता नही छ ग की वर्तमान सरकार इस परम्परा को कायम रखेगी या नही। उन्होंने विजयी खिलाड़ियों को बधाई दी।

 फेसबुक से जुड़े 

इस प्रतियोगिता में कुल 50 टीमों ने हिस्सा लिया था। प्रथम पुरस्कार भिलाई के खिलाड़ियों ने जीता वहीं द्वितीय ग्राम घुघवा , तृतीय पुरस्कार ग्राम निमोरा एवं चतुर्थ स्थान पर ग्राम बिरोदा के खिलाड़ी रहे। बेस्ट रेडर विनय साहू, बेस्ट ब्लोकर रात्रे, बेस्ट आल राउंडर सुजीत सोनकर, बेस्ट केचर पवन यादव एवं अनिल रात्रे रहे। कप्तानी किशन पटेल एवं उद्घोषक के रूप में बिहारी लाल पाल एवं लेखराम साहू ने भी अपना योगदान दिया।

आयोजन में पालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, पार्षद प्रमोद सिंह राजपूत, मनहरण यादव , थनेश पटेल बिल्ला निषाद एवं देवा साहू सहित आयोजन समिति के सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

विज्ञापन 

“पत्रकार संतोष देवांगन” को जान से मारने की धमकी देने के मामले में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने सौंपा पाटन थाना में ज्ञापन

पाटन : अवैध शराब गांजा बिक्री करने वालों का भांडा फोड़ने वाले पाटन नगर में स्वतंत्र निडर निष्पक्ष पत्रकार "संतोष छत्तीसगढ़िया देवांगन" पर हुए...

शासकीय प्राथमिक शाला जमराव में मनाया शाला प्रवेशोत्सव, बांटे गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक

जमराव : शासकीय प्राथमिक शाला जमराव में 16 जून को शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन बड़े ही उत्साह के साथ किया। इस अवसर पर मुख्य...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है