अम्लेश्वर 12 जनवरी : भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री कैलाश यादव ने अम्लेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए अपनी प्रबल दावेदारी प्रस्तुत किया है। उन्होंने मीडिया को जानकारी शेयर करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी प दीनदयाल उपाध्याय जी और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के सिद्धांतों पर चलने वाली विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। जो समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की चिंता करती है। भा ज पा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है जिसमें छोटे छोटे से कार्यकर्ता को सम्मान और महत्व दिया जाता है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण एक समय में चाय बेचने वाले जननेता नरेंद्र भाई मोदी जी आज देश के सर्वोच्च पद को सुशोभित कर रहे है।
श्री यादव जी ने कहा कि मैं 2006 से भा ज पा का प्राथमिक सदस्य हु। पूर्व में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ,विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल से जुड़कर दायित्व निर्वहन करते हुए अपनी सामाजिक जीवन की शुरुवात किया हु । पश्चात युवा मोर्चा संयुक्त पाटन मंडल में कोषाध्यक्ष एवं परिसीमन पश्चात अस्तित्व में आए उत्तर पाटन मंडल के प्रथम युवा मोर्चा अध्यक्ष सहित वर्तमान में भा ज पा अमलेश्वर मंडल महामंत्री का दायित्व निर्वहन कर रहा हु। पार्टी ने मुझे जो भी जिम्मेदारी दिया है उसमें खरा उतरने का भरसक प्रयास किया हु।
नगर पालिका क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का मुझे भरपूर आशीर्वाद और सहयोग मुझे मिल रहा है। मुझे विश्वास ही नहीं पूरा भरोसा भी है कि नगर पालिका अमलेश्वर में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने शीर्ष नेतृत्व और पार्टी के वरिष्ठ नेता मेरे नाम पर जरूर विचार करेंगे।



